शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI)
शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI)
दोस्तों आज के इस लेख में हमलोग शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI) जानेंगे
शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI)
शिक्षा शब्द संस्कृत भाषा के ‘शिक्ष’ धातु से बना है इसमें प्रत्यय (आ) लग जाने से शिक्षा शब्द की उत्पत्ति हुई जिसका अर्थ है सोखना और सिखाना। शिक्षा को अंग्रेजी भाषा में Education कहते हैं।
यह लैटिन भाषा के Educatum शब्द से प्राप्त हुआ है।
Education दो शब्दों से मिलकर बना है..
(i)एक शब्द है ‘E’ जिसका अर्थ है’ अन्दर से।
(ii) दूसरा शब्द है ‘Duco’ जिसका अर्थ है आगे बढ़कर विकास करना।
अर्थात् Education का अर्थ हुआ बालक वर्ग को अन्तर्निहित शक्तियों एवं गुणों को बाहर निकालकर (प्रकटीकरण करते हुए) उनको सम्पूर्ण रूप से विकसित करना।
आधुनिक समय में शिक्षा को गतिशॉल (Dynamic) तथा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया (Life Long Process) माना गया है।
प्लेटो (Plato) के अनुसार, “शिक्षा से मेरा अभिप्राय उस प्रशिक्षण से है जो अच्छी आदतों द्वारा बालकमें नैतिकता का विकास करता है।“
अरस्तु (Aristotle) के अनुसार, “शिक्षा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करती है।“
शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI
शिक्षा का संकुचित अर्थ (Narrow Meaning of Education in hindi)
संकुचित अर्थ में शिक्षा से तात्पर्य विद्यालयीन शिक्षा है जिसमें निर्धारित स्थान (विद्यालय) के वातावरण में शिक्षकों द्वारा छात्र को निर्धारित अनुभवों (पाठ्यक्रम) का ज्ञान कराया जाता है।
शिक्षा का व्यापक अर्थ (Wider Meaning of Education in hindi)
डम्बाइल (Dunvile) के अनुसार, “शिक्षा के व्यापक अर्थ में वे सभी जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रभावित करते हैं।“
मैकेन्जी (Mackenzi) के अनुसार, शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जो जीवनपर्यन्त चलती है तथा जीवनके प्रत्येक अनुभव से उसमें वृद्धि होती है।“
शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI
शिक्षा का विश्लेषणात्मक अर्थ (Analytical Meaning of Education in hindi)
शिक्षा के विभिन्न अर्थों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि
(i) शिक्षा विद्यालयों में दिये जाने वाले ज्ञान तक ही सीमित नहीं है।
(ii) शिक्षा बालक की अन्तर्निहित शक्तियों एवं गुणों का प्रकटीकरण एवं सर्वांगीण विकास है।
(iii) शिक्षा जन्म से मृत्युपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है।
शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI
शिक्षा का वास्तविक अर्थ (Real Meaning of Education hindi)
समस्त परिभाषाओं एवं व्याख्याओं को सम्मिलित करते हुए हम कह सकते हैं कि शिक्षा विकास की वह प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति जन्म से लेकर परिपक्वता तक अपने जन्मजात गुणों का विकास करके अपने व्यक्तित्व को हुए भौतिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक वातावरण के अनुकूल सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने विचारों एवं व्यवहार से समाज के हित में परिवर्तन करता है।
टी. रेमण्ट (T. Raymont) ने ठीक ही कहा है कि “Education is that process of development which consists the passage of human being from infancy to maturity the process where by he adapts himself gradually in various ways to his physical and spiritual environment.”
अर्थात् शिक्षा मनोविज्ञान में विकास की वह प्रक्रिया है जो जन्म से मृत्यु तक चलती रहती है और इसके द्वारा व्यक्ति विभिन्न प्रकार से सामंजस्य बनाता हुआ भौतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण के अनुसार अपने को ढालता है।
Final Thought – दोस्तों आपको यह लेख शिक्षा का अर्थ (MEANING OF EDUCATION IN HINDI) पढ़ कर अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे……..